
(A UNIT OF BHARTIYA PASHUPALAN NIGAM LTD.)
हमें जानिए
डॉ. वर्गीस कुरियन स्मृति पशुधन विकास प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड के अधीनस्थ की गई है |
गैर सरकारी क्षेत्र में भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की स्थापना डॉ. वर्गीस कुरियन के गौरवशाली इतिहास से प्रेरित हो कर उनकी स्मृति में पशुपालको को पशुपालन व्यवसाय में सही मार्गदर्शन एवं उनके अधिक आर्थिक लाभ हेतु की गई है | इसी कारण केंद्र का नाम डॉ. वर्गीस कुरियन की स्मृति में रखा गया है | भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड पशुपालकों व पशुओं के हित में कार्य कर रहा है|
गैर सरकारी क्षेत्र में भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की स्थापना भारतीय पशुपालन विकास एवं अनुसन्धान संस्थान लिमिटेड के नाम से वर्ष 2009 में कि गई थी । जनवरी 2011 में भारत सरकार के द्वारा अनुमति प्राप्त कर इसे निगम के रूप में परिवर्तन कर दिया गया है । निगम का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत वर्ष है । निगम का पंजीकरण भारत सरकार के कॉपोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा अधिनियम 1956(1965का 1) कि धारा 23(1) के अनुसरण में निगमन सख्या U01407RJ2009PLC029581के द्वारा किया गया है इसका रजिस्टर्ड कार्यालय जयपुर में स्थित है ।
निगम कि स्थापना " राष्ट्रीय पशुपालन उधयमिता विकास मिशन " परियोजना का संचालन कर उसके अंतर्गत परम्परागत पशुपालन को व्यवसायिक रूप प्रदान करना प्रमुख उद्देश्य है
News/Events
आवश्यक सूचना
Starting for designing
Courses
WEB & Mobile Designing
Graphic Designing
Photography
Web devlopment
Web and Mobile desgine
Hybrid Mobile app devlopment